Monday, November 26, 2018

कांग्रेस की राह पर चल रहे CM राव, बिना काम के चुनाव जीतना चाह रहेः PM मोदी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए निजामाबाद में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर हमला करते हुए कहा कि वह भी कांग्रेस की राह पर है क्योंकि जिस तरह वह बगैर काम के चुनाव जीतती रही उसी तरह वोे भी ऐसा कर चुनाव जीत सकते हैं.

मोदी ने कहा है कि जिनका विकास में विश्वास है, नए भारत के निर्माण में विश्वास है, जिनका नया तेलंगाना बनाने में विश्वास है, वो भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष और युवाओं के बलिदान की वजह से तेलंगाना राज्य का निर्माण हुआ, लेकिन राज्य सरकार ने उनके बलिदान को खत्म कर दिया.

उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना में साढ़े 4 साल गुजर गए, लेकिन राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया और राज्य को बर्बाद कर दिया. जिन्होंने यहां के नौजवानों, दलितों, वंचितों, और अन्य लोगों के विकास के वादे किए थे, उन्हें यहां की जनता को अगले चुनाव में सबक सीखाना चाहिए. यहां के मुख्यमंत्री और उनका पूरा परिवार ऐसा मानता है कि इस देश में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.

मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कांग्रेस की राह पर चल रहे हैं. जिस तरह से कांग्रेस को लगता है कि वह बिना काम किए चुनाव जीत सकती है तो वह भी चुनाव जीत सकते हैं.

समय से पूर्व चुनाव कराए जाने के राज्य सरकार के फैसले पर कहा कि यह अच्छा हुआ कि उन्होंने समय से पहले ही विधानसभा भंग करा दिया जिससे यहां की जनता को दुर्दशा से कुछ दिन पहले निजात मिल गई.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि नजीमाबाद को लंदन जैसा बना देंगे, लेकिन यहां की स्थिति देखिए. क्षेत्र विकास में काफी पीछे चला गया.

तेलंगाना में 2 रैली

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए टीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस पूरा ताकत लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के रण में पहली बार मंगलवार को उतर रहे हैं. वो दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी की पहली रैली तेलंगाना के निजामाबाद में दोपहर में उसके बाद दूसरी जनसभा दिन में करीब ढाई बजे महबूबनगर में होगी. इसके बाद सोमवार को यानी 3 दिसंबर को असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में पीएम की एक बड़ी जनसभा प्रस्तावित है.

बता दें कि प्रदेश की 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होंगे और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.  मौजूदा समय में तेलंगाना में बीजेपी के पास 5 विधायक हैं.

पीएम मोदी ही नहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी तेलंगाना के राजनीतिक समर में उतरेंगे. शाह बुधवार को रैली संबोधित करेंगे और इसके बाद रविवार को यानी 2 दिसंबर को दोबारा से पहुंचेंगे. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष इससे पहले तेलंगाना में दो चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव की सियायी रणभूमि में उतरेंगे. वे पारिगी और हैदराबाद के पास चेवेल्ला में रोड शो के जरिए माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. हालांकि, राहुल गांधी ने 23 नवंबर को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हैदराबाद के बाहरी इलाके स्थित मेडचल में एक जनसभा को संबोधित किया था.

टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में बुधवार और गुरुवार को उतरने की उम्मीद है.

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी अकेले ही चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस टीडीपी, सीपीएम और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इन सभी का मुकाबला सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समित (टीआरएस) से हैं. 

टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पूरे राज्य में रैलियों को लगातार संबोधित कर रहे हैं. इसके अलावा उनके बेटे और तेलंगाना सरकार में मंत्री रहे के टी रामाराव भी चुनावी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं.

Tuesday, November 13, 2018

स्पाइडरमैन-हल्क जैसे किरदार रचने वाले स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन

अमेरिका के मशहूर कॉमिक लेखक स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने स्पाइडर मैन और द हल्क जैसे सुपरहीरो कैरेक्टर रचकर एक क्रांति ला दी थी। ली अमेरिका में कॉमिक कल्चर लेकर आए। बीते कुछ सालों से वह कई बीमारियों से पीड़ित थे।

ली की बेटी ने हॉलीवुड की एक मैगजीन टीएमजेड को बताया, "मेरे पिता अपने सभी फैन्स से प्यार करते थे। वह एक महान और शानदार व्यक्ति थे।'' न्यूयॉर्क में रहने वाले ली अपने चश्मे के चलते जाने जाते थे और वह अकसर समारोहों में दिखाई देते थे।

अंकल ने दिलाई पहली नौकरी
स्टैन ली को उनके अंकल ने किशोरावस्था में पहली नौकरी दिलाई। इसमें ली को बतौर फिलिंग आर्टिस्ट कार्टून कैरेक्टर में स्याही भरनी होती थी। एक बार ली ने कहा था, "मुझे एक दिन लगा था कि मैंने एक महान अमेरिकी नॉवेल लिखा और उसमें अपने सही नाम का इस्तेमाल नहीं किया।'' उनका सही नाम स्टैनली लीबर था। ली ने जो कैरेक्टर बनाए उनमें असाधारण शक्ति थी। लोगों को उनमें पूरे ब्रह्मांड में राज करने की ताकत नजर आती थी। ली के बनाए सुपरहीरो दशकों तक छाए रहे।

ब्रांड बन चुके हैं ली के कैरेक्टर
स्पाइडरमैन हो या ब्लैक पेंथर, एक्समैन, फेंटास्टिक फोर, आयरन मैन, थोर, डॉक्टर स्ट्रेंज, ये सारे एक ब्रांड बन चुके हैं। स्पाइडर मैन, थोर, आयरन मैन की हॉलीवुड में कई फिल्मों की सीरीज आ चुकी हैं। ये फिल्में पिछले एक दशक में 1.3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी हैं। इस लिहाज से उनकी एक फिल्म की औसत कमाई 6500 करोड़ रुपए रही।

फिल्मों में छोटा सा रोल भी करते थे
अपने कैरेक्टर पर बनने वाली फिल्म में ली एक छोटा सा रोल भी करते थे। 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' में ली एक बस ड्राइवर के रोल में दिखाई दिए थे। सॉ और इनसाइडस जैसी फिल्मों के निर्देशक और ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार ने जेम्स वॉन ने ट्वीट किया, "ली सही मायने में लेजेंड थे। मेरे दर्शक उनके बिना अच्छा महसूस नहीं करेंगे। मैं उनके काम के लिए किस तरह शुक्रिया अदा करूं, यह समझ नहीं आता।''

इस साल की शुरुआत में ही तय हो गया था कि विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को तीन मुश्किल चुनौतियों से जूझना होगा। दक्षिण अफ्रीका दौरा, इंग्लैंड दौरा और ऑस्ट्रेलिया दौरा ये तीन चुनौतियां थीं। टेस्ट क्रिकेट में इन तीनों ही देशों में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं था। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया कभी कोई सीरीज नहीं जीत सकी थी। वहीं, इंग्लैंड में पिछले दो दौरे पर करारी हार मिली थी। इस बार दक्षिण अफ्रीका में भारत ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन, 1-2 से हार मिली। इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज 1-4 से गंवाई। अब बारी है ऑस्ट्रेलिया दौरे की।

ऑस्ट्रेलिया में आठ सीरीज हार चुकी है टीम इंडिया

टीम इंडिया 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। तब से अब तक टीम इंडिया 11 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। इनमें से 8 सीरीज में हमें हार का सामना करना पड़ा। वहीं तीन सीरीज ड्रॉ रही। पिछले लगातार तीन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज गंवाई है। ऑस्ट्रेलिया में भारत की मुश्किल का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वहां टीम अब तक 44 टेस्ट में सिर्फ पांच ही जीत पाई है। उसे 28 में हार का सामना करना पड़ा है और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

गांगुली-गावस्कर ही ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हरा पाए

भारत की ओर से कुल 13 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में टीम की कप्तानी की है। इनमें से नौ को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ही ऐसे कप्तान रहे हैं जिनके हिस्से ऑस्ट्रेलिया में जीत और हार बराबर की संख्या में आए। धोनी को ऑस्ट्रेलिया में पांच में से चार टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

इस बार टीम इंडिया जीत की तगड़ी दावेदार, ये हैं कारण

बॉल टैम्परिंग के कारण स्मिथ और वार्नर पर प्रतिबंध
टीम इंडिया के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर हैं। इस टाइम पीरियड में स्मिथ ने 42 टेस्ट में 4664 रन और वार्नर ने 42 टेस्ट में 3657 रन बनाए हैं। दोनों ही खिलाड़ी अभी बॉल टैम्परिंग मामले में बैन झेल रहे हैं। हालांकि, बैन हटाने की मांग तेज हो रही है।